
हिंदी साहित्य विचार मंच का हुआ शुभारंभ
मथुरा लगभग 60 70 के दशक के सुप्रसिद्ध साहित्यकार पंडित जमुना प्रसाद गौड़ जी की स्मृति में हिंदी साहित्य विचार मंच का शुभारंभ उनके पुत्र डॉ विनोद गौड़ पंडित सुरेश चंद पंडित दिनेश चंद एवं आदरणीय निषेध जार सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षा अधिकारी व देवेंद्र पाल सिंह तथा घनश्याम हरियाणा , जगदीश चंद्र मिश्रा व महेंद्र आचार्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन समिति के संस्थापक पंडित अमित भारद्वाज , बिहारी लाल गौड़ , योगेश शर्मा , लोकेंद्र नाथ कौशिक द्वारा शुभारंभ किया गया इस मंच का प्रारंभिक उद्देश्य साहित्य जगत मैं लोगों की रुचि कम होने की वजह से उनमें जागरूकता पैदा करना और साहित्य जगतपुर आगे बढ़ाने का सभी साहित्य प्रेमियों से अपेक्षा है हिंदी साहित्य विचार मंच रूपी दीप साहित्य जगत में नई ऊर्जा प्रदान करेगा ऐसी हम कामना करते हैं हिंदी साहित्य विचार मंच साहित्य जगत के प्रबुद्ध जनों का जनपद जनपद से बाहर साहित्यिक बंधुओं का वर्ष में एक बार सम्मान कार्यक्रम आयोजित करेगा