
कल होगा कुबलियापीड़ हाथी वध, तैयारियां पूरी
मथुरा। कुबलियापीड़ हाथी वध महोत्सव को लेकर समिति की एक बैठक बालकृष्ण प्रभु मंदिर में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष आचार्य रमाकांत गोस्वामी एवं संचालन अभिषेक शर्मा ने किया वही समिति के प्रवक्ता श्याम शर्मा ने बताया मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया 30 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस महोत्सव की तैयारियों के अन्तर्गत शोभायात्रा मार्ग में तोरण व स्वागत द्वार सजाए गए हैं। एवं
30 अक्टूबर को शाम 5 बजे स्वामी घाट से श्री कृष्ण-बलदेव की शोभायात्रा में करीब डेढ़ दर्जन झांकियों, चार काली अखाड़ों, पटेबाजी प्रदर्शन, प्रतीकात्मक कागज का हाथी एवं मथुरा सहित हापुड़, गाजियाबाद के बैंड शोभायात्रा को गुंजायमान करेंगे। यात्रा स्वामी घाट से प्रारंभ होकर चौक बाजार, मंडी रामदास, डीग गेट होते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान के निकट प्राचीन हाथी वध स्थल पहुंचेगी, जहां हाथी का वध लीला होगी।
इसके बाद प्राचीन केशव देव मंदिर पर श्रीकृष्ण-बल्देव का स्वागत व आरती की जाएगी। पोतराकुंड के निकट संत खड़ेश्वरी महाराज के आश्रम पर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन होगा। इस अवसर पर समिति के मार्गदर्शक राजनारायण गौड़ एवं राजीव शर्मा ,अध्यक्ष आचार्य रमाकान्त गोस्वामी, महामंत्री अभिषेक शर्मा, मेला संयोजक अजय कुमार सैनी, पंकज शर्मा , प्रवक्ता श्याम शर्मा, आशीष शर्मा , अनुराग पाठक , बलराम आचार्य, मुकुंद गोस्वामी , अंकित शर्मा, श्याम मित्तल , लवलेश वर्मा , प्रकाश शर्मा , पुनीत शास्त्री , विपिन ओझा , अर्जुन पंडित , दाऊ दयाल शर्मा , उमेश , संदीप सक्सेना , रविकांत चौधरी , नीरज सोनी , अनुराग पाठक , उमेश चंद सोनी , राजकुमार सोनी , कुलदीप शास्त्री , धनंजय भारद्वाज , सचिन गौड़ , मनोज चौधरी वैभव शर्मा, सुधीर , रिजूल गर्ग आदि उपस्थित थे