
यात्रियों की सुरक्षा के लिए द्वारिकाधीश मंदिर मैं कंट्रोल रूम का किया गया शुभारंभ
मथुरा।द्वारिकाधीश मंदिर में पुलिस कंट्रोल रूम का शुभारंभ एसएसपी अभिषेक यादव ने शनिवार को किया। द्वारिकाधीश मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मंदिर में सीसीटीवी लगाये गये हैं। सीसीटीवी बहुत ही अच्छी क्वालिटी के हैं। इनके द्वारा न केबल भीड़ दिखेगी बल्कि लोगों के चेहरे भी साफ दिखेंगे। मंदिर परिसर में ही पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां पर पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे और पूरे मंदिर पर निगाह रखी जा सकेगी। इसके साथ ही द्वारिकाधीश मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जूता घर का शुभारंभ भी शनिवार को किया गया। अभी तक यह व्यवस्था मंदिर में नहीं थी। इस दौरान मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी, वैद्य अशोक कुमार एसएचओ कोतवाली चौकी इंचार्ज अनुज तिवारी आदि मौजूद रहे।