
अंकित पहलवान को किया सम्मानित
मथुरा। जिला कुश्ती संघ द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में अंकित पहलवान को जिला केसरी बनने पर प्रेस प्रेस क्लब पर सम्मानित किया गया एनयूजे आई के राष्ट्रीय सचिव व बृज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ कमल कांत उपमन्यु एडवोकेट ने अंकित पहलवान का पटुका व गधा वेट कर अभिनंदन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कुश्ती हमारी प्राचीन परंपरा है ब्रज में पहले से ही कुश्ती प्रतियोगिता में आयोजित होती जा रही है उन्होंने जिला केसरी अंकित को बधाई देते हुए का भविष्य में और आगे जाकर ब्रजभूमि का नाम रोशन करेगा
इस अवसर पर खेल गुरु अशोक पहलवान, शेखर पहलवान, लक्ष्य पहलवान आदि उपस्थित रहे