
भाजपा नेताओं ने पहलवानों के हाथ मिलवा कर कराया दंगल का शुभारंभ
मथुरा। सरदार पटेल की 147 वी जयंती पर देशभर देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया उसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी महानगर होली गेट मंडल के अंतर्गत मुख्य रंगमंच स्थित डैंपियर बनखंडी में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया दंगल में मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार परिषद सदस्य ठाकुर ओमप्रकाश सिंह (एमएलसी) एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने विशाल दंगल में पहलवानी की जोड़ी का हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया इस दौरान भी नेताओं में पनप रही वीआईपी कल्चर को दिखाते हुए थे देहाती कल्चर नजर आए और जमीन पर बैठकर ही दंगल का आनंद लिया इस अवसर पर भाजपा विधान परिषद सदस्य ठाकुर ओमप्रकाश सिंह ने कहा कुश्ती दंगल ब्रज क्षेत्र की धरोहर है एवं
मंडल के मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया दंगल में दर्जनों पहलवान में कुश्ती लड़ी जिसमें सबसे बड़ी जीत का सेहरा जनक पहलवान गोपाल आश्रम के सर बंधा वही ब्रज क्षेत्र केसरी हनुमान पहलवान ने बताया इक्कीस हजार रुपए की दो आखिरी कुश्ती हुई प्रथम कुश्ती दीपक पहलवान अखाड़ा गोपाल आश्रम पोप सिंह पहलवान दिल्ली के मध्य बराबर छूटी द्वितीय आखिरी कुश्ती जनक पहलवान गोपाल आश्रम एवं नैना पहलवान अखाड़ा भूतेश्वर के मध्य हुई जिसमें जनक पहलवान गोपालाश्रम विजय हुए एवं 11000 की दूसरी नंबर की कुश्ती खिल्लो पहलवान अखाड़ा गोपालाश्रम एवं चउआ पहलवान कारब के मध्य बराबर छूटी
विशाल दंगल में देखने के लिए आसपास के दर्जनों गांव के बाल गोपाल पहलवान व हजारों लोग मौजूद रहे
इस अवसर पर महानगर के महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, भाजपा के वरिष्ठ नेता पार्षद मदन मोहन वास्तव , नरेंद्र सैनी ,नगर प्रचारक आर्यन ,विजय सिंह बंटा सर्राफ , श्याम शर्मा, विजेंद्र सिंह गुर्जर , पार्षद राजेंद्र सिंह पटेल, कृष्णमणि सूबेदार , ग्रीस कमल , प्रयाग नाथ चतुर्वेदी , दीपू पहलवान, दिनेश सागर , महेश दास आदि लोग उपस्थित रहे