गोकुल,महावन और बल्देव होंगे प्राधिकरण क्षेत्र हिस्सा

 

मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मंगलवार को कई अहम फैसले लिए गए। इसमें महायोजना २०३१ को स्वीकृति प्रदान करते हुए गोकुल-महावन और बलदेव को भी विकास प्राधिकरण क्षेत्र का हिस्सा बनाए जाने का निर्णय लिया गया।कमिश्नरी में मंगलवार को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्राधिकरण उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप ने आधा दर्जन से अधिक अहम प्रस्ताव रखे। इसमें मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल महायोजना २०३१ पर चर्चा की गई। पहली बार महायोजना को डिजीटल स्वरूप दिया गया है।

इसमें सभी विभागों के स्थलों का प्रदर्शन किया गया है। बिजली व्यवस्था का विस्तार, फायर सेवा की वर्तमान स्थिति और भविष्य में प्रस्तावित सेंटर सहित केंद्र और राज्य सरकार की प्रस्तावित योजनाओं को भी शामिल किया गया हैं। बोर्ड ने इसे शासन को प्रस्तावित करने की स्वीकृति प्रदान की। शासन की मंशा के अनुरूप विकास प्राधिकरण क्षेत्र के विस्तार का फैसला लिया।

इसके तहत तीर्थ क्षेत्र गोकुल, महावन और बलदेव को अब प्राधिकरण क्षेत्र में शामिल किया जाएगा।

विप्रा उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप ने बताया बोर्ड ने वृंदावन स्थित रुक्मिणी विहार योजना में एलआईजी और एमआईजी के आवासों को रियायती दरों पर बिक्री करने की स्वीकृति प्रदान की है। राजस्व गांव बाटी में लैंड पुलिंग स्कीम के तहत निजी भूमि पर प्राधिकरण की आवासीय योजना विकसित करने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी। विशेष्ज्ञ अनुमति के तहत विकास प्राधिकरण बोर्ड ने पांच पेट्रोल पंप के संचालन पर सहमति जता दी, जिसमें छाता में दो, कोटवन, रान्हैरा और रामपुरमई में एक-एक के लिए स्वीकृति दी गई है। विभिन्न न्यायालयों में प्राधिकरण के वादों की पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं की फीस भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बोर्ड बैठक के दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे, नगर आयुक्त अनुनय झा और विप्रा सचिव राजेश कुमार मौजूद रहे। 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]