
कोसी पुलिस को स्नैकस के कार्टूनों के अन्दर मिली 30 लाख रु की अवैध शराब
मथुरा। कोसीकलां पुलिस ने बुधवार को कोटवन बैरियर से चैकिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को करीब 30 लाख रुपये की 400 पेटी अवैध शराब पंजाब मार्का (3464 लीटर) एवं ट्रक कंटेनर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कोसीकलाँ पुलिस टीम को गश्त व चैकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक ट्रक पलवल हरियाणा की तरफ से आ रहा है जिसमे अवैध शराब भरी हुई है कन्टेनर ट्रक को चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम को देखकर ड्राइवर ट्रक की खिड़की खोलकर पीछे की तरफ भागने लगा जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी ली गयी तो बन्द बॉडी के कन्टेनर में आगे की तरफ स्नैक्स के पैकेट के गत्ते के कार्टून भरे हुये थे जिन्हे नीचे उतारकर देखा गया तो पीछे स्नैकस के गत्ते के कार्टूनों के अन्दर मक्डोनल्ड मार्का की शराब की पेटिया भरी थी जिनकी संख्या चार सौ पेटी थी ।
पूछताछ पर अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र राजकुमार निवासी नूर वाला जसवीर कालोनी पानीपत ने बताया कि में पंजाब प्रान्त से सस्ते दाम पर शराब खरीदकर उसको स्नैक्स, बिस्कूट आदि के कार्टूनों में छिपाकर बन्द बॉडी कन्टेनर ट्रक में पंजाब से लाता हूँ, जिसको उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से के जनपदों में एवं बिहार प्रान्त मे ले जाकर बेच देता हू।