
होमगार्ड एवं अधिकारियों को मंडली कमांडेंट द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
मथुरा ।मंडली कमांडेंट आगरा मंडल श्री अनिल कुमार सिंह जी द्वारा जनपद मथुरा के होमगार्ड एवं अवैतनिक अधिकारी जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान अच्छा कार्य किया और अनुशासित रहे तथा अच्छी वर्दी टर्नआउट के साथ ड्यूटी का उदाहरण पेश किया उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । ऐसे प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले होमगार्ड एवं पदाधिकारियों की संख्या लगभग 55 रही जिन्हें मंडली कमांडेंट महोदय द्वारा अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र दिया गया और उनके कार्यों की प्रशंसा की गई और भविष्य में भी उन्हें अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया और पूर्ण अनुशासित रहते हुए निष्ठा एवं लगन के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में जिला कमांडेंट होमगार्ड्स डॉ0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं होमगार्ड्स उपस्थित रहे l