6 दिसंबर को असली जन्म स्थान में पढ़ूंगी हनुमान चालीसा: सुश्री राजश्री

मथुरा। अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस की पर पोती सुश्री राजश्री मथुरा पहुंचे उन्होंने स्थानीय होटल डैंपियर नगर में प्रेस वार्ता में  बताया कि 6 दिसंबर को असली कृष्ण जन्म स्थान में हनुमान चालीसा पड़ेगी अखिल  हिंदू महासभा वही उन्होंने मीडिया को बताया  जिस काम में बाधा आती है, उसे पवनपुत्र हनुमान पूरा करते हैं। उन्होंने महाभारत के समय भी अर्जुन के रथ पर विराजकर जीत दिलाई। हम भी असली श्रीकृष्ण जन्मस्थान पाने के लिए ६ दिसंबर को हनुमान जी का आह्वान करेंगे। जहां पर असली जन्मस्थान है, वहां पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। यह एलान अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की परपोती सुश्री राज्यश्री चौधरी ने किया।
उन्होंने कहा कि इसके लिए मथुरा चलो अभियान चलाया जाएगा। कहा, असली जन्मस्थान का पुनरोद्धार करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। मीडिया से बातचीत करते हुए चौधरी ने कहा कि पिछले साल ६ दिसंबर को जब उन्होंने ईदगाह में लड्डू गोपाल जी के जलाभिषेक की घोषणा की थी तो उन्हें घर में नजर बंद कर दिया गया था। अबकी दफा हम बदली हुई रणनीति से काम करेंगे।
उन्होंने बताया कि हमने असली जन्मस्थान पाने के लिए अदालत मैं केस दायर किया हुआ है। वह लड़ाई हम न्यायालय से जीतेंगे और श्री क़ृष्ण जन्मस्थान पर हनुमान चालीसा पढ़ना हमारा मौलिक अधिकार है। यदि हमें इस दफा रोका गया तो इसका जवाब हम लोकसभा चुनाव में देंगे। विपरीत परिस्थिति में हमारी जिला कार्यकारिणी इस पर निर्णय लेगी। ६ दिसंबर पर हनुमान चालीस पाठ के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से संगठन के कार्यकर्ता आएंगे। प्रेस वार्ता के दौरान सरदार रवि रंजन सिंह, राष्ट्रीय प्रभारी विक्रम वैश्य, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिलाध्यक्ष छाया गौतम, राजेन्द्र प्रसाद, प्रदेश सचिव संजय पाराशर, मीडिया प्रभारी मनीषा ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता संजय हरियाणा विजय बंटा विजय पाल सिंह   आदि मौजूद थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]