पीडित मानव सेवा से बडी कोई सेवा नहीं : उपमन्यु

 

 

हनुमान नगर में स्वास्थ्य परीक्षण परामर्श एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकडों लोगों ने जांच करा कर स्वास्थ्य लाभ लिया।

 

मथुरा। छावनी परिषद क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर में दीपवंदना चैरिटेबल ट्रस्ट एवं धौलीप्याऊ व्यवसायी संघ के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण परामर्श एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर भव्य आयोजित किया गया। जिसमें सैकडों मरीजों ने अपने स्वास्थ्य के परीक्षण कराकर सुप्रसिद्ध डाॅक्टरों की चिकित्सा सुविधा ली। इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष व छावनी परिषद् के पूर्व वाइस चेयरमैन डाॅ.कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि पीडित मानव सेवा से बडी कोई सेवा नहीं है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के पूर्व निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उप्र डाॅ. सत्यमित्र, पूर्व पालिकाध्यक्षा श्रीमती मनीषा गुप्ता, सरस्वती हाॅस्पीटल के दीपक गोयल, वरिष्ठ कवि पूर्व सभासद डाॅ. रमाशंकर पाण्डेय, नटवर नगर के पार्षद विनोद भारद्वाज, भाजपा नेता नितिन कौशिक एडवोकेट, समारोह संयोजक सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता विकास पाराशर, अमर सिंह, दीपवंदना चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एसएस जौहरी, मुकेश गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त कर निःशुल्क सेवा केन्द्र की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाओं को ऐसे शिविर शहर की अन्य काॅलोनियों में भी लगाने चाहिए। जिससे ब्रजवासियों की सेवा भी हो सके व पुण्य लाभ भी मिल सके। कार्यक्रम में विवेक प्रिय आर्य, नवीन अग्रवाल, गौरीशंकर शर्मा, राजेन्द्र कुमार गुप्ता, श्याम सुंदर अग्रवाल, प्रकाश जौहरी, मनोज सक्सेना, एससी सक्सेना, अरविंद सक्सेना, अभय सक्सेना, जुगलकिशोर सक्सेना, छाया सक्सेना, विनीत निगम, राकेश सक्सेना, अभिनव सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]