सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 

मथुरा।उत्तर प्रदेश शासन के नीतिगत निर्णय के तहत माननीय क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. अशोक कौशिक एवं डॉ. नवीन अग्रवाल के निर्देशन में “महाविद्यालय रोड सेफ्टी क्लब” द्वारा छात्र- छात्राओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु लेखन, चित्रकला एवं, क्विज प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) प्रवीण कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए व्यक्तिगत तथा सामुदायिक स्तर पर सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. अशोक कौशिक ने भी उपस्थित जनमानस को सड़क सुरक्षा के विभिन्न अनुशंसित उपायों से अवगत करवाया और डॉ.नवीन अग्रवाल के साथ छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलवाई।

इस दिवस पर आयोजित लेखन प्रतियोगिता में प्रोफेसर (डॉ.) राजेश अग्रवाल तथा डॉ राजेश सारस्वत निर्णायक रहे, चित्रकला प्रतियोगिता में डॉ उमेश शर्मा एवं डॉ राजेश गौतम निर्णायक रहे तथा क्विज प्रतियोगिता की व्यवस्था डॉ रामदत्त मिश्रा एवं डॉ कपिल कौशिक ने संभाली।

डॉ .अजय उपाध्याय एवं डॉ. ममता रानी कौशिक ने कार्यक्रम की संचालन एवं अनुशासन व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया।

उपरोक्त सभी प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न स्वयंसेवको ने भी बढ- चढ़कर अपना योगदान दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]