गोवर्धन में पैराग्लाइडर हाईटेंशन लाइन से चिपका, दो लोग घायल

 

मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र इलाके में पैराग्लाइडर उड़ान भरने के दौरान अचानक हाईटेंशन लाइन से चिपक गया. गनीमत है कि पैराशूट में सवार दो लोग मामूली से घायल हुए. आनन-फानन में घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया

दूर-दराज से श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन और गोवर्धन की परिक्रमा लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. पैराग्लाइडर से गोवर्धन की परिक्रमा लगाने का शौक पूरा करने के लिए पैराग्लाइडर में पायलट और एक महिला बैठकर गोवर्धन की परिक्रमा लगा रहे थे. अचानक पैराग्लाइडर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. गनीमत रही कि उस समय लाइन बंद थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था

गोवर्धन कस्बे में एक प्राइवेट संस्था द्वारा पैराग्लाइडर से परिक्रमा लगवाई जा रही है. इससे परिक्रमा लगाने के लिए हर रोज श्रद्धालु वहां पहुंचते हैं. सोमवार को हादसा होने के बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए, बिना अनुमति के पैराग्लाइडर द्वारा श्रद्धालुओं को परिक्रमा लगवाई जा रही है. संज्ञान में मामला आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एसडीएम गोवर्धन डॉ सुरेश कुमार ने फोन पर बताया कि पैराग्लाइडर उड़ान की गोवर्धन में किसी तरह की कोई अनुमति नहीं दी गई है. सोमवार को एक हादसा होने के बाद मामला संज्ञान में आया कि बिना अनुमति के पैराग्लाइडर उड़ान कराई जा रही है. संस्था के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]