
पूर्व मंत्री ने किया वस्त्र उद्योग केंद्र का शुभारंभ
मथुरा। राजा कस्बे के बल्देव रोड स्थित गांव बना में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए गांव के ही जितेंद्र ने लगभग 100 सिलाई मशीनें लगाकर सिलाई ,कढ़ाई ,बुनाई के लिए प्रशिक्षित कर रोजगार देने का काम किया जिसका शुभारंभ पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री श्याम शर्मा ने फीता काटकर किया । उद्योग की संचालिका रश्मि चौधरी ने बताया कि दिल्ली रहकर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आगे लाकर स्वावलंबी बनाने की सोचा था। इस कार्य में सहयोगी जितेंद्र चौधरी ने ग्राम बना में महिलाओं के लिए लगभग 50 सिलाई मशीनें लगवाई जिससे महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा सके
इस अवसर पर राजपाल भरंगर, अशोक सिंह, अरविंद शर्मा, सुनील चौधरी ,अनिल चौधरी, आदि उपस्थित थे