
तस्करी कर ले जा रहा गोवंश से भरा कैंटर पकड़ा
मथुरा । फरह में बंद कंटेनर में मिले गोवंश की हालत को जिसने भी देखा, हैरान रह गया। हुआ कुछ ऐसा कि फरह में जाम से बचने के लिए सड़क किनारे खड़े बंद कंटेनर को ग्रामीणों की सूचना के बाद खुलवाया गया।इसमें 30 मरे और एक जिंदा गोवंश मिला। स्थानीय पुलिस ने गो सेवकों की मदद से सभी मरे हुए गोवंशों को गड्ढा खोद कर दफनाया गया। एक गोवंश को एक किसान को सौंप दिया गया।
शुक्रवार को लगे लंबे जाम से बचने के लिए हरियाणा नंबर के बंद कंटेनर को हाईवे किनारे रोसू घड़ी गांव जाने वाली सड़क पर लगा दिया गया। चालक, हेल्पर कंटेनर खड़ा कर कहीं दूर छिप कर बैठ गए और जाम खुलने का इंतजार करने लगे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे कुछ गांव की महिलाओं ने कंटेनर के अंदर किसी के छटपटाने की आवाज सुनी।
ग्रामीणों की सूचना पर जब निरीक्षक राजकमल सिंह, एसआई सतीश चंद यादव, मनोज शर्मा, सुरेश चंद शर्मा आदि ने मौके पर पहुंच कर कंटेनर खुलवा कर देखा तो सभी दंग रह गए। बंद कंटेनर में एक गोवंश छटपटाता मिला। अन्य गोवंश मृत अवस्था में रस्सियों से मुंह और पैर बंधे हुए थे। जेसीबी की सहायता से सभी को बाहर निकाला गया।