बाबा खाटू श्याम के विशाल जागरण में झूमे श्रोता

 

-धार्मिक आयोजन आत्मबल व भाईचारा बढाते हैं: उपमन्यु

 

मथुरा। श्री श्याम सखा मित्र मण्डल द्वारा मसानी तिराहा स्थित केदार धाम में बाबा खाटू श्याम का भव्य संकीर्तन महोत्सव एवं तोरण द्वार दर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने बाबा के दर्शन कर अपने आप को कृतार्थ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डाॅ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट व स्पेशल डीजीसी पाॅक्सो श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट द्वारा बाबा खाटूश्याम की आरती कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा श्याम अपने भक्तों पर हमेशा कृपा बरसाते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से महौल भक्तिमय बनता है। धार्मिक आयोजन आत्मबल व भाईचारा बढाते हैं। पहले बाबा को निमत्रंण दिया गया इसके बाद बाबा का महाभिषेक व भव्य जागरण हुआ। बाबा का विशाल भव्य दरबार विभिन्न प्रकार के फूलों व लाइटों से सजाया गया। जागरण कलाकार चंदन शर्मा, बंटू शर्मा व संजय कालिया ने बाबा के भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुगध कर दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीए अमित अग्रवाल, अजय अग्रवाल, विष्णू अग्रवाल, लाल सिंह दरबार वाले, बनवारी खण्डेलवाल, संजीव अग्रवाल, निर्देश अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, नमन गोयल, विशाल अग्रवाल, राघव खण्डेलवाल, सार्थक अग्रवाल, मन्नु अग्रवाल, जीतू गोस्वामी, माधव खण्डेलवाल, अंकुर अग्रवाल, मोहन सोनी, प्रथम अग्रवाल, रामरतन चैधरी, रमेशचन्द्र शर्मा, जगवीर सिंह प्रधान, गुड्डू चैधरी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]