
त्रि दिवसीय आत्मिक सभा का हुआ आयोजन
मथुरा। सेंट्रल मेथाडिस्ट चर्च द्वारा त्रि दिवसीय आत्मिक सभा का आयोजन किया गया सभा के मुख्य अतिथि पास्टर अभिषेक एवं ब्रदर अमन मुरार रहे इस अवसर पर पास्टर पंकज ने मुख्य अतिथि एवं वक्ताओं का स्वागत मालाअर्पण व बुके भेंट कर किया । सभा की शुरुआत प्रेस एंड वरशिप से की गई जिसमें चर्च की क्वायल ने बहुत सुंदर भजन प्रस्तुत किए इस अवसर पर सेंटर में दुष्ट चर्च के पास्टर एवं डीएस पंकज इंद्रजीत ने कहा कि हमें अपनी समाज का सहारा नहीं लेना चाहिए परंतु संपूर्ण मनसे यहोवा पर भरोसा रखना चाहिए वही आत्मक जागृति सभा के मुख्य वक्ता पास्टर अभिषेक मोरार में प्रभु का वचन सुनाते हुए कहा कि परमेश्वर ने हम सब को हमारी मां के गर्भ में आने से पहले चुन लिया था वहीं मीडिया कोऑर्डिनेटर मनीष दयाल ने कहा की वर्तमान सामाजिक परिदृश्य में जहां इंसान शांति की तलाश में है वही आपसी ईर्ष्या बढ़ती जा रही है
सभा का ऑनलाइन संयोजन हिमांशु सिंह ने किया
कार्यक्रम की अगुवाई सीएनआई पास्टर , पास्टर हौरिस लाल, पास्टर देवेंद्र सिंह, पास्टर जे.ग्रीन , पास्टर राकेश चार्ली , पास्टर दिनेश लाल ने की
इस अवसर पर राज मसीह , अनिल मॉरिस , राकेश मसीह, एन नेथन , अभिषेक, राहुल, तन्वी, राबिन राम, एम सोलोमन, जैरेश, वी. जे मैसी , रीमा मैसी, थॉमस , सुदीप आदि लोगों ने से कार्यक्रम में सहभागिता की