
आगामी लोकसभा चुनावों में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की ही बनेगी सरकार – चौ. लक्ष्मीनारायन
मथुरा। अखिलेश यादव गुजरात चुनावों में पहुंच कर वहां विधायक जिताने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वह पहले अपने ग्रह जनपद मैनपुरी की शीट ही बचालें ,जिस पर वहां की जनता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिता रही है। यह वक्तव्य सोमबार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैविनेट मंत्री चौ.लक्ष्मीनारायन सिंह ने अकोस के एसएमएस महाविद्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचने पर व्यक्त किये।
उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना विकास व चीनी मिल विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे चौधरी लक्ष्मीनारायण यहां भूरीसिंह प्रधान के पुत्र के लग्न समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियाँ जनहितैषी हैं, लोग उस पर भरोषा जता रहे हैं। मोदी जी के नेतृत्व को विशेष रूप से जनता सराह रही है। इस लिये आगामी लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रणतपाल सिंह, पूर्व विधायक प्रेम सिंह दरोगा,पूर्व ब्लाक प्रमुख राजपाल सिंह भरंगर , रालोद नेता रामबीर सिंह भरंगर भी शरीक हुए, जिनका भूरीसिंह प्रधान ने स्वागत किया। इस अवसर पर निहाल सिंह आर्य,बदन सिंह प्रधान,प्रतीक भरंगर, माखन छौंकर, रतन सिंह आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।