
महाविद्यालय की छात्राओं ने किया संग्रहालय का अवलोकन
मथुरा। सांस्कृतिक विरासत के महत्व को समझाने और दर्शाने की दृष्टि से आरसीए महाविद्यालय की छात्राओं को राजकीय संग्रहालय का अवलोकन कराया गया।
चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव अधिकारिता विभाग की प्रभारी नीतू गोस्वामी के निर्देशन में यह शैक्षिक भ्रमण कराया गया। छात्राओं ने संग्रहालय में अति प्राचीन बलुआ पत्थर से बनी प्रतिमाओं,पात्रों, आधार स्तंभ आदि का अवलोकन किया तथा तत्कालीन समय की जीवन शैली, पहनावा, श्रंगार , सामाजिक व्यवस्था को जाना। यहां आकर गौतम बुद्ध, जैन तीर्थंकर,नव वाराह भगवान , गणेश प्रतिमा देखने को मिली जो मथुरा के ही क्षेत्र में खुदाई के दौरान प्राप्त हुई हैं