
मथुरा-वृन्दावन के दो दर्जन स्थानों पर बने डलाबघर समाप्त , बने सेल्फी पाइंट
मथुरा। प्रतिबद्ध 75 जनपद 75 घंटे 750 निकाय‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा संवेदनशील स्थान को स्थाई रूप से विलोपित किये जाने हेतु गुरुवार को विशेष सफाई एवं चूना छिडकाव अभियान की शुरुआत की गयी।
जिसमें विकास मार्केट में चिन्हित किये गये खास स्थान की विशेष सफाई एवं चूना छिडकाव के समय महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु एवं नगर आयुक्त अनुनय झा क्षेत्रीय पार्षद राजेश पिन्टू उपस्थित रहे।
विकास मार्केट में स्थित पाइंट की सफाई उपरान्त महापौर द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त स्थल पर फूड वेंडिंग जोन स्थापित किया जायेगा। विकास मार्केट में पूर्व से रेहडी, ढकेल लगाने वाले व्यक्तियों को फूड वेंडिंग जोन के रूप में पर व्यवस्थित किया जायेगा। इसके साथ ही विकास मार्केट में अपनी कार को पार्किंग करने वाले सभी व्यक्तियों एवं टैक्सी संचालक को बताया गया कि वह जुबली पार्क स्थित मल्टीलेबल कार पार्किंग का माह का कार्ड बनवाकर अपनी कार खडी कर सकते है।
नगर आयुक्त श्री झा द्वारा स्थानीय निवासियों को एवं रेहडी, ढकेल व्यवसायी को बताया गया कि उक्त स्थल पर फूड वेंडिंग जोन की स्थापना होने के बाद किसी भी प्रकार की गन्दगी नहीं की जाये। यदि गन्दगी की जाती है कि जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा सभी 24 पाइंट पर पुराने टायर एवं हाथ ढकेल के माध्यम से सौन्दर्यीकरण कराया जायेगा। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार दीवार पर वॉल पेंटिंग एवं स्थल की मरम्मत करायी जायेगी। सभी चिन्हित दो दर्जन पाइंट की सफाई होने के उपरान्त इन स्थानों पर सफाई कर्मी की तैनाती की जायेगी ताकि कोई व्यक्ति पुनः कूडा न डाल सके।