
किडजानिया का रोमांचकारी भ्रमण में बच्चों को हुआ ज्ञान दर्शन
मथुरा। ज्ञानदीप की स्थापना के प्रारंभ में ही भ्रमण द्वारा ज्ञान दर्शन योजना के अंतर्गत कक्षा में अर्जित ज्ञान की अतिरिक्त विद्यार्थियों को नेपाल, कश्मीर, गोवा, मुंबई, संपूर्ण राजस्थान आदि प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों यात्रा के द्वारा व्यवहारिक ज्ञान से परिचित कराया जाता रहा है ।
गोवर्धन रोड स्थित ज्ञानदीप शिक्षा भारती द्वारा पिछले दिनों प्रतापगढ़ फार्मा के शैक्षिक भ्रमण के पश्चात छात्र छात्राओं ने नोएडा के निकट स्थित किडजानिया के भ्रमण में पिज्जा निर्माण , फ्रूटी, आदि बनाने, नृत्य कला, वाद्य यंत्रों पर ताल मिलाना, नख -कला केश- सज्जा आदि कलाएं सीखें हवाई जहाज के मॉडल में वायुयान पायलट तथा परिचालकों की कार्यशैली आदि के अतिरिक्त डॉक्टर पुलिसकर्मी, अग्नि शमन कर्मी, भवन निर्माण करता आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया