
साइकिल-मोबाइल पाकर खिले प्रतिभाओं के चेहरे
– डॉ नारायण सिंह स्मृति में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मानित समारोह
मथुरा। किसान इंटर कॉलेज सोंख खेड़ा में स्व. डॉ नारायण सिँह की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें कॉलेज की प्रतिभाओं को साइकिल, शील्ड, मैडल एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतिभा सम्मानित समारोह का शुभारम्भ आचार्य पंडित रामशंकर शर्मा द्वारा किये मन्त्रोचारण के बीच मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा, कार्यक्रम संयोजिका प्रगति सिंह, प्रबंधक विनोद चूड़ामणि एवं प्रधानाचार्य चंद्रभान यादव ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
समारोह की शुरुआत एनएसएस की छात्राओं द्वारा गाये गए “हम होंगे कामयाब” गीत के साथ हुई। प्रवक्ता स्मृति श्रीवास्तव ने विद्यालय के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी। उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने छात्राओं का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।
डीआईओएस भास्कर मिश्रा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह इस विद्यालय मे आकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस विद्यालय का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। यहाँ के पुरातन छात्र न सिर्फ देश वरन विदेश में भी अपने कॉलेज और गाँव का नाम रोशन कर रहे हैं। जोकि काफ़ी हर्ष का विषय है। श्री मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को अपना भविष्य बेहतर बनाने के लिए पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजिका प्रगति सिँह द्वारा प्रति वर्ष अपने पिता की स्मृति में प्रतिभा सम्मानित समारोह आयोजित किये जाने पर उनकी भी प्रशंसा करते हुए साधूवाद दिया।
श्री कृष्ण इटंर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमल कौशिक, प्रधानाचार्य परिषद के मण्डलीय नेता दिनेश राणा, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ मनवीर सिँह ने भी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
तत्पश्चात् विद्यालय के प्रतिभावन विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये गए। इनमें कॉलेज मे आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षावार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पांच छात्राओं को साइकिल, बोर्ड परीक्षा मे कक्षा 10 एवं 12 में विषयवार कॉलेज टॉप करने वाले 3 छात्राओ को मोबाइल, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड, मैडल, ट्रैक सूट एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संयोजिका प्रगति सिँह ने सभी छात्र- छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की। मंच संचालन देवेंद्र परिहार एवं लोकेन्द्र सारस्वत ने किया।
समारोह में प्रमुख रूप से डॉ शिवाजी सिंह, चंद्रशेखर गौड़, अमरदीप श्रीवास्तव, दिलीपकृष्ण गौतम, आनंद मोहन शुक्ला, सौरभ सारस्वत, रूपेंद्र सिंह, डॉ रावेंद्र सिंह, अरुण कुमार पाण्डेय, भानुप्रताप सिंह, चंद्रप्रकाश गुप्ता, राजू प्रसाद, दिग्विजय श्रीवास्तव, अवनीश मिश्रा, रमेश मौर्य, लल्ला, दलवीर सिंह समेत अन्य शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।