
विधायक ने मुख्यमंत्री से कृषि अनाज मंडी की स्थापना की मांग
मथुरा।मांट विधानसभा भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विभिन्न विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ मुख्यमंत्री निवास पर जाकर चर्चा की । मांट विधायक राजेश चौधरी ने बताया किसानों की बहुप्रतीक्षित अनाज मंडी की मांगों को पूरा कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष अपनी बात प्रस्तुत की है
विधायक राजेश चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने विधानसभा क्षेत्र की करीब 37 सड़कों को सीमेंटेड बनाने के लिए प्रस्ताव दिए। इसके अतिरिक्त छाता, शेरगढ़, नौझील, बाजना, गौमत मार्ग की शुद्धीकरण की मांग भी की । उन्होंने मुख्यमंत्री को इस मार्ग के महत्व और यहां से निकलने वाले वाहनों के बारे में बताया। विधायक राजेश चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि उक्त मार्ग का प्रपोजल बनाकर शासन को भेज दिया गया है जो कि काफी लंबे समय से यहां लंबित था वही उन्होंने किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग कृषि अनाज मंडी को लेकर भी चर्चा की वही जिन्होंने मिजोरम में शहीद हुए नीरज के परिवार को वित्तीय सहायता दिलाने की मांग की ।