
पाक विदेश मंत्री के बयान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है उसी बयान को लेकर लेकर महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के निर्देशन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मथुरा के हृदय स्थल होली गेट चौराहे पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो का पुतला दहन किया गया वही भाजपा महानगर के महामंत्री एवं चुनाव संयोजक प्रदीप गोस्वामी ने कहा इस तरह का घटिया बयान देते समय पाकिस्तान विदेश मंत्री ने अपने पद की मर्यादा को भी ताक पर रख दिया वही पाक के विदेश मंत्री की नापाक हरकत माफ करने लायक नहीं है वही भाजपा के वरिष्ठ नेता मदनमोहन श्रीवास्तव ने कहा प्रधानमंत्री मोदी का दम अपितु पूरा विश्व देख रहा है आज बड़े-बड़े विकसित देश हमारे प्रधानमंत्री का सम्मान कर रहे हैं जिससे भारत का गौरव विश्व में बढ़ रहा है और यह बात पाकिस्तान के नेताओं के गले नहीं उतर रही है
इस अवसर परइस दौरान वरिष्ठ नेता मदन मोहन श्रीवास्तव, चंद्रपाल कुंतल, चिंताहरण चतुर्वेदी विजय शर्मा पार्षद दीपांकर भाटिया, श्याम शर्मा मीडिया प्रभारी राजेंद्र पटेल, दीपक गोला, कुंजबिहारी, यशराज चतुर्वेदी नरेश शर्मा, नितिन चतुर्वेदी राघव अग्रवाल, शिव कुमार रावत नितिन चतुर्वेदी आकाश माहौर पार्षद विक्रांत शर्मा दिनेश सागर नट्टू पंडित अभिषेक चतुर्वेदी हनुमान पहलवान आदि मौजूद थे