
कलेक्शन एजेंट से 1.04 लाख रुपये लूटकर मनाया बर्थडे, पार्टी में उड़ाई रकम, तीन लुटेरे गिरफ्तार
मथुरा।थाना गोवर्धन की पुलिस ने कलेक्शन एजेंट से नकदी लूटने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गई नकदी-टैबलेट व तीन मोबाइल भी बरामद हुए हैं। लूट में प्रयोग की गई बाइक भी मिली है।
गोवर्धन पुलिस के खुलासे पर एसएसपी ने 25 हजार रुपये के इनाम से टीम को पुरस्कृत किया है।
मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि 16 दिसंबर को गांव कुंजेरा के पास कलेक्शन एजेंट अमित कुमार से 1.04 लाख रुपये और टैबलेट की लूट हुई थी। इसके खुलासे के लिए एसएचओ नितिन कसाना और एसआई सुधीर मलिक की टीम को लगाया गया था।
इस मामले में पुलिस टीम ने देबू और लखन निवासी डिरावली, बरसाना और सोनू सिंह निवासी ग्राम नरी छाता को पकड़ा। इनसे 82 हजार रुपये 500 रुपये, टैबलेट और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। तीनों लुटेरों के पास से दो देसी तमंचे, एक चाइना मेड पिस्टल व कारतूस बरामद हुए हैं।
एसएसपी ने बताया कि सोनू ने अपने चाचा की बाइक से अपने दोनों साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट में प्रयोग की गई बिना नंबर की बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। हालांकि पूछताछ में लुटेरों ने 96 हजार रुपये लूटना स्वीकार किया है। वहीं एजेंट ने 1.04 लाख लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी देहात त्रिगुण विशेन ने बताया कि 14 हजार रुपये उधार चुकाने और पार्टी में तीनों लुटेरों ने खर्च कर दिए। हाल ही में लुटेरे देबू का बर्थडे मनाया गया था। इसी उधारी को चुकाने के संग ही तीनों लुटेरों ने तीन दिन तक खूब पार्टी की।