
मेला आपसी सौहार्द बनाने में निभाते हैं महत्वपूर्ण भूमिका: पूरन प्रकाश
मथुरा बलदेवश्री दाऊजी महाराज ऐतिहासिक अगहन पूर्णमा मेला का बल्देव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश व पंकज विधायक प्रतिनिधि पंकज प्रकाश के द्वारा उद्धघाटन किया गया इस अवसर पर विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि दाऊजी का मेला ऐतिहासिक, पौराणिक एवं प्राचीन है। मेला आपसी सौहार्द बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।जिसमें साथ रहे उपजिलाधिकारी महावन निकेत वर्मा , सीओ महावन आलोक कुमार विकास खण्ड अधिकारी बलदेव प्रभात रंजन बल्देव चेयरमैन कमल पाण्डेय थाना बल्देव प्रभारी संजय कुमार त्यागी अनिल रावत अजीत छौंकर श्यामवीर सिंह देवेन्द्र परिहार नरेन्द्र गोयल पप्पू पंडित आदि मौजूद रहे।