
शराब व गांजे में दो बंदी
मथुरा। पुलिस ने कस्बे में अवैध गांजा कारोबारी गिरफ्तार कर उससे 900 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त इसराइल पुत्र इस्माइल पुराना थाना सराय शाही थाना छाता को 900 ग्राम अवैध गांजा के साथ नरी सेमरी अंडरपास के निकट से गिरफ्तार किया है। वही ज्यादा पुलिस व आबकारी टीम द्वारा अभियुक्त चरन सिंह पुत्र कुंवर पाल सिंह निवासी पचौरा थाना नौझील को 30 बोतल देसी अवैध शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया।