
गोवर्धन में अराजक तत्वों ने गिरिराज पर्वत पर तोड़ीं दाऊजी, महादेव और हनुमान की मूर्ति
हिंदूवादी संगठनों और भक्तों में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी
गोवर्धन। गिरिराज पर्वत पर प्राचीन लुक लुक दाऊजी, हनुमान और महादेव के विग्रह को तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। आन्यौर जतीपुरा के ग्रामीण और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। एसपी ग्रामीण सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।
शुक्रवार की सुबह आन्यौर परिक्रमा मार्ग में गिरिराज पर्वत पर प्राचीन लुक लुक दाऊजी मंदिर दाऊजी महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर में दाऊजी महाराज का विग्रह टूटा मिला । मंदिर के समीप गिरिराज पर्वत पर महादेव और हनुमान जी की चिन्ह विग्रह और कई गिरिराज शिलाएं टूटी मिलीं। इसकी जानकारी मिलते ही आन्यौर जतीपुरा के ग्रामीण और हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा द्वारा मौके पर पहुचकर जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन से मामले को खोलने और अराजक तत्व के जल्द से जल्द चिन्हित कर गिरफ्तारी की अपील की वही हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष रोहतास के निर्देशन में जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह,ब्लॉक सह संयोजक महेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय, भूरा पहलवान, हरभान सिंह आदि पहुंच गए। विरोध शुरू कर दिया। त्रिगुण विशेन ने आरोपियों को जल्द चिन्हित कर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।