वैवाहिक परिचय सम्मेलन जैसे आयोजनों से होगा समाज का उत्थान: दीपक गौड़

 

 

विप्र वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 150 से अधिक युवक-युवतियां का हुआ परिचय 

मथुरा। उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा द्वारा सर्व ब्राह्मण वैवाहिक परिचय सम्मेलन सर्वेश्वरी सदन गोविंद नगर पर आयोजित किया गया। परिचय सम्मेलन में 27 जोड़ी संपर्क स्थापित कर रिश्ते तय किये गए।

सर्वेश्वरी सदन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित महासभा के संरक्षक आचार्य मृदुल कांत शास्त्री, भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, भाजपा नेता पं शोभाराम शर्मा, युवा प्रदेश अध्यक्ष दीपक गौड़ एवं महासभा संस्थापक पं राजेश पाठक ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष पंडित सत्य प्रकाश शर्मा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा कि सामाजिक कार्यों में युवा वर्ग की उत्साहित भूमिका निश्चित ही समाज के लिए प्रेरणादाई है।

उद्योगपति पं शोभा राम शर्मा युवा प्रदेश अध्यक्ष दीपक गौड़ एवं जिला पंचायत सदस्य पंडित नवल किशोर शर्मा ने कहा कि हम समाज से लेने की अपेक्षा ना करें बल्कि समाज को कुछ देने की चेष्टा रखें तो निश्चित रूप से समाज आगे बढेगा।

कार्यक्रम का संचालन ब्रह्म भारती पत्रिका के संपादक महेंद्र दत्त आचार्य ने किया।

सम्मलेन में शादी योग्य करीब 110 युवक एवं 60 युवतियां अपने बायोडाटा और अभिभावकों के साथ मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजनारायण गौड़, युवा जिला जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गौड़, बृज क्षेत्र अध्यक्ष श्याम शर्मा जिला महामंत्री कृष्णगोपाल भारद्वाज, पं हीरालाल शर्मा, आशीष शर्मा, सोहनलाल शर्मा, पं नमन पांडे, पं चंद्रशेखर शर्मा, तपेश भारद्वाज सहित दर्जनों विप्र बंधु उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]