
नूपुर शर्मा ने किए गिरिराजजी के दर्शन
मथुरा। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर चर्चा में रही भारती जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा मथुरा पहुंची मथुरा पहुंचने के पश्चात उन्होंने गिरिराजजी पूजा अर्चना की। सुरक्षा घेरे के बीच मुकुट मुखारविंद मंदिर पहुंची भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने अपने परिजनों के साथ मुकुट मुखारविंद मंदिर में पूजा अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया। इसके बाद भी अपने परिवार के साथ गिरिराज परिक्रमा की। जतीपुरा मुखारविंद पहुंची उन्होंने अपने साथ लाए लड्डू गोपाल का जतीपुरा की प्रसिद्ध जलेबी का भोग लगाकर खुद प्रसाद ग्रहण किया । वे गिरिराज तलहटी स्थित प्राचीन श्रीनाथजी मंदिर पहुंची