
राया में सेल्फी प्वाइंट का एसपी देहात ने किया शुभारंभ
मथुरा। कस्बा राया स्थित कोतवाली गेट के समीप बने सेल्फी प्वाइंट का किया गया जिसमे पुलिस अधिकारियों के अलावा क्षेत्रीय लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।
कोतवाली राया के समीप बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुन विसेन क्षेत्राधिकारी महावन आलोक सिंह ने फीता काटकर किया, इससे पूर्व आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथियों का अंग वस्त्र पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान एसपी देहात ने कहा कि राया क्षेत्र में यह सराहनीय कार्य हैं कार्यक्रम का शुभारंभ होने से पूर्व ही युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ मची रही। कार्यक्रम का संचालन मुकेश अग्रवाल ने किया
इस दौरान थाना राया प्रभारी निरीक्षक ओम हरि बाजपेई एसएस आई शिवकुमार कुमार शर्मा कछुआ प्रभारी रविंद्र कुमार चौकी बिचपुरी प्रभारी विनय कुमार यमुना एक्सप्रेसवे प्रभारी हरेंद्र कुमार महेंद्र सिंह नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार दीक्षित, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, अमित गोयल, पुनीत चौबे आदि उपस्थित थे