
मांट विधायक ने 350 लोगों को वितरित किए कंबल
मथुरा।मांट विधायक राजेश चौधरी ने कड़ाके की ठंड पड़ रही को देखते हुए शासन के निर्देशन में तहसील मार्ट में 350 कंबल वितरण किए
वही विधायक राजेश चौधरी ने कहा अधिक जरूरतमंदों को 50 से अधिक कंबल वितरित किए गए वही उन्होंने ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री हर पल गरीबों की मदद करने का हौसला रखते हैं। इसलिए शासन के निर्देशन पर यह कंबल वितरित किए जा रहे हैं
इस मौके पर एसडीएम माट इंद्र नंदन सिंह तहसीलदार मनीष भदौरिया नायब तहसीलदार बृजेश जयंती मिश्रा लेखपाल संघ अध्यक्ष नीरज चौधरी हरि प्रकाश सिंह विनोद चौधरी आदि मौजूद रहे।