
शिक्षा मित्र 12 जनवरी को भरेंगे हुंकार
मथुरा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के आव्हान पर शिक्षामित्र 12 जनवरी को लखनऊ के इको गार्डन में मांगों के लिए स्वाभिमान रैली निकालेंगे।
संघ जिलाध्यक्ष खेम सिंह चौधरी ने बताया कि जनपद के सैकड़ों शिक्षामित्र अपनी मांगों के लिए होने वाली इस रैली में भाग लेने के लिए 11 जनवरी की शाम को बस, ट्रेन एवं अपने निजी वाहनों से लखनऊ जाएंगे। जिला अध्यक्ष ने सभी शिक्षामित्रों से अपील की किचन पद के महिला पुरुष शिक्षामित्र अधिक से अधिक संख्या में 12 जनवरी को होने वाले शिक्षामित्रों की स्वाभिमान बचाओ रैली में लखनऊ के इको गार्डन पहुंचे।
बैठक में संरक्षक दीपक गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष यतेंद सिंह, गोवर्धन ब्लॉक अध्यक्ष राज कुमार चौधरी, पीतांबर चौधरी, बनी सिंह सागर, राजवीर सिंह छोकर, एवं सुनील चौहान आदि उपस्थित थे