
वृंदावन पहुंच कृष्ण भक्ति में डूबी सांसद हेमा मालिनी
मथुरा।वृंदावन में राधा रमण मंदिर में सेवा महोत्सव चल रहा है। महोत्सव में शनिवार की शाम सांसद हेमा मालिनी पहुंची। वह यहां भजन गाने लगी। सासंद द्वारा भजन गायन सुनकर लोग हैरान रह गए
शनिवार की देर शाम महोत्सव में पहुंची सांसद ने राधारमणलालजू के समक्ष भजन गाना शुरू किया तो माहौल भक्तिमय हो उठा। मौजूद श्रद्धालु भजन सुन आनंदित हो उठे। इस मौके पर हेमा मालिनी ने भजन गायन की शुरुआत वंशी धरे हो अधरन श्याम लगाए…….भजन से की। इसके बाद मोर मकुट हो कृष्ण चंद्र ते, मोतियन मस्तक माला….और वंशी स्वर में भीज भीत के, ब्रज ग्वालन सकुचाए भजन गाए।
वह यहां नहीं रुकी। इसके बाद भी उन्होंने गायन जारी रखा। एक के बाद एक कई भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को आंनदित कर दिया। इसके बाद उन्होंने नयनो की तुम ज्यों बने हो, हृदय की धड़कन गोपाला…….तुम्हारी छवि का दर्शन कृष्णा…..इन अंखियो से नृत्य करूं…भजनो का गायन किया।
भजन गायन के बाद सांसद ने लोगों से वार्ता की। कहा कि आज राधारमणलालजू के समक्ष मुझे भजन गाने का मौका मिला, यह मेरा सौभाग्य है। ज्ञात हो कि वृंदावन में ठाकुर श्रीबांके बिहारी जी मंदिर कॉरिडोर को लेकर लोगों में आक्रोश है। वह इसकी विरोध कर रहे हैं। इस बीच सांसद हेमा मालिनी अपने कार्य क्षेत्र पहुंची। उन्होंने लोगों से बाच करके समझाने की कोशिश की। कहा कि कॉरिडोर बनने से सभी वृंदावन वासियों का हित है।