
व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सांसद हेमामालिनी ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात
मथुरा।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से शुक्रवार को मथुरा सांसद हेमा मालिनी मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने मथुरा के व्यापारियों की समस्याओं से केंद्रीय वित्त मंत्री को अवगत कराया
केंद्रीय वित्त मंत्री को सौंपे अपने पत्र में सांसद ने बताया कि केंद्र सरकार के आगामी बजट सत्र में मथुरा के व्यापारी, उद्योगपतियों की समस्याओं के निस्तारण की भी व्यवस्था हो तो बेहतर होगा। इस बारे में वित्त मंत्री भारत सरकार ने सांसद ने चर्चा की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सांसद ने केंद्रीय वित्त मंत्री को मथुरा आने का भी निमंत्रण दिया।