प्रशासन ने मांगे मानी, किसानों पर लगे मुकदमों में लिए जाएंगे वापस धरना 19 वे दिन खत्म

प्रशासन ने मांगे मानी, किसानों पर लगे मुकदमों में लिए जाएंगे वापस धरना 19 वे दिन खत्म

 

मथुरा। कालीदह स्थित निषाद वाटिका में पिछले लगभग दो सप्ताह से ज्यादा समय से धरना दे रहे किसानों का धरना 19 वे दिन समाप्त हो गया। प्रशासन ने किसानों की मांगे मानकर उनके खिलाफ लगाई गई मुकदमों को वापस लेने के साथ ही उन्हें उसी खसरे में जमीन देने का भरोसा दिया। प्रशासन की ओर से एसडीएम प्रीति जैन, सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे सीओ सदर प्रवीण मलिक ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उन पर लगे मुकदमे वापस लिए जाएंगे। केवल 29 एकड़ भूमि विकास कार्यों में ली जाएगी जो पहले 65 एकड़ ली जानी थी। अब केवल 17 किसान ही इसमें प्रभावित होंगे। जिन्हे खसरा संख्या 282 में ही अवैध रूप से जोती जा रही भूमि में से उपजाऊ भूमि दी जाएगी। वही किसानों उनकी फसल के हुए नुकसान का उचित मुआवजा भी दिया जाएगा। वहीं अधिकारियों ने तरल पदार्थ खिलाकर धरना समाप्त कराया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]