
बेटी को मत समझो भार, बेटियां जीवन का आधार
मथुरा। कृष्णा नगर स्थित यूरो किड्स स्कूल में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया सभी छात्राओं ने सम्मान को संदेश दिया कि बेटी को मत समझो भार, बेटियां जीवन का आधार। सभी छात्राओं के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। महिला ही हमारे समाज का आधार होती है। सभी छोटी-छोटी बच्चियों ने मार्च निकालकर एक संदेश दिया
प्रिंसिपल निधि शर्मा ने बताया कि बेटी ही जीवन में सभी खुशियों का आधार है। कार्यक्रम में संदीप मोनिका पूनम नैना व प्रगति आदि उपस्थित रही ।