
दो शातिर वाहनों चोरों को गोविन्द नगर पुलिस ने पकड़ा, चोरी की दस मोटर साईकिलें बरामद
मथुरा। गोविन्द नगर पुलिस ने बुधवार सुबह चैकिंग के दौरान गोकुरननाथ तिराहे से दो शातिर वाहन चोरों से चोरी की 10 मोटर साईकिलों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना गोविन्द प्रभारी ललित भाटी, चौकी प्रभारी बिरला मंदिर नीरज सिंह भाटी, चौकी प्रभारी डीगगेट चमन कुमार शर्मा और उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार गोविन्द नगर थाना ने गोकुरननाथ तिराहे पर आज सुबह चैंकिग के दौरान शातिर चोर शिवम खण्डेलवाल पुत्र राजेश खण्डेलवाल निवासी चोबियापाडा भरतपुर गेट थाना कोतवाली, गब्बर सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी पानीगाँव थाना जमुनापार को एक चोरी की मोटरसाइकिल फर्जी नम्बर प्लेट नं. यूपी86 जे 7016 के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों चोरो की निशानदेही पर चुराई गई 09 मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस अभी इनसे पूछताछ कर रही है। इनके गैंग में और कितने शातिर जुड़े है। जल्द ही पकड़े गए आरोपितों के अन्य साथी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।