जनपद में हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह 

 

 

देश की एकता तथा अखण्डता सर्वोपरि-जिलाधिकारी

 

मथुरा।गणतन्त्र दिवस की 74वीं वर्षगाठ जनपद में बड़े धूमधाम एवं भव्यता के साथ मनाई गई। जनपद के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय तथा शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीयता पर आधारित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट एवं कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण किया और भारतीय संविधान के संकल्प को पढ़कर शपथ दिलायी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में संविधान लागू हुए 74वर्ष हो गये है, भारतीय संविधान का निर्माण भारत वासियों को न्याय, विचार, मत, विश्वास, धर्म की स्वतन्त्रता, पद और अवसर की समानता, व्यक्ति की गरिमा तथा राष्ट्रीय एकता और बन्धुतत्व प्रदान करने के लिए हुआ था।

भारत सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न राष्ट्र है। उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति आन्तरिक अनुशासन में रहकर ही सही दिशा में कार्य कर देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति को मिले, सौपे गये दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करे।

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे जीवंत व बड़ा संविधान है। भारतीयता हमारा धर्म एवं संविधान हमारा ग्रंथ है। भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था, हमारे देश में निरन्तर प्रत्येक क्षेत्र में शिक्षा, उद्योग, कृषि आदि क्षेत्रों में निरन्तर विकास कर आगे की ओर बढ़ रहा है, समाज के निचले स्तर पर जीवन यापन करने वाले लोगो के उत्थान के लिए निरन्तर विभिन्न प्रकार की लाभार्थी लाभपरक योजनाएं संचालित कर देश की विकास की मुख्य धारा से जोड़ रही है। उन्होंने सुशासन एवं अंत्योदय पर बल दिया। हम सब बहुत भाग्यशाली है, हमारे संविधान में सबको समान अवसर प्रदान किया है इसलिए हम सभी आन्तरिक रूप से अनुशासित रहकर देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर देश को आगे बढ़ाया।

उक्त कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी ने नवनिर्मित पुस्तकालय एवं अमूल केन्टीन का फीता काटकर उदघाटन किया। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त लाईब्रेरी से नये नियमों एवं समस्त शासनादेशों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। लाईब्रेरी में किताबें लगी हुई हैं, जिससे आम जनमानस लाभान्वित होगा एवं अधिकारियों को यदि किसी नियम एवं शासनादेशों का अवलोकन करना होगा, तो पुस्ताकलय के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कैन्टीन का उदघाटन करते उन्होंने कहा कि अब कलेक्ट्रेट परिसर में आधुनिक कैफे का आनन्द ले सकते हैं तथा स्वादिष्ट एवं पौष्टिक जलपान की व्यवस्था मिलेगी।

ध्वाजरोहण कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, ज्वांइट मजिस्ट्रेट ध्रुव खादिया, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ चैधरी, नीलम श्रीवास्तव, रामदास पंवार, प्रीति जैन, दीपिका मेहर सहित कलेक्ट्रेट पटल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]