
शाही ईदगाह मस्जिद में बिना कनेक्शन जल रही बिजली, ऊर्जा मंत्री से शिकायत, टीम करेगी जांच
मथुरा। शाही मस्जिद ईदगाह में बिना कनेक्शन के बिजली जलाने के आरोपों की बिजली विभाग जांच कराएगा। ये मामला बिजली मंत्री एके शर्मा तक पहुंचाया गया है। जांच की जिम्मेदारी अधिशासी अभियंता को दी गई है। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडे ने बिजली विभाग से शाही मस्जिद ईदगाह में बिजली कनेक्शन के बारे में जानकारी मांगी थी। उन्होंने पूछा था कि ईदगाह में किसके नाम से बिजली कनेक्शन है। आशुतोष पांडे ने बताया कि बिजली विभाग ने जो सूची उपलब्ध कराई। उसके मुताबिक बिजली विभाग में ईदगाह के नाम से कनेक्शन नहीं है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को शिकायती पत्र देकर कहा है कि ईदगाह में बिजली का कनेक्शन नहीं है। ईदगाह के सचिव तनवीर अहमद बिजली की चोरी करा रहे हैं। आरोप लगाया कि ईदगाह और इसके परिसर में रह रहे एक दर्जन लोग आपूर्ति के लिए जा रही मुख्य लाइन में तार डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं । मामले का संज्ञान लेते हुए ऊर्जा मंत्री ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अधीक्षण अभियंता ने बताया की बिजली चोरों के आरोपों की जांच की जाएगी। विभाग के सूत्रों का कहना है कि ऊर्जा मंत्री के आदेश के बाद शनिवार को टीम ईदगाह जांच को जाएगी। उधर, शाही मस्जिद ईदगाह के सचिव तनवीर अहमद का कहना है कि बिजली विभाग ने मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। न ही मुझसे कोई जानकारी मांगी है। ईदगाह में बिजली कनेक्शन है। बिजली चोरी के आरोप बेबुनियाद हैं। मथुरा श्रीकॄष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने श्रीकॄष्ण जन्मस्थान परिसर से शाही मस्जिद हटाने की मांग को लेकर एक वाद भी न्यायालय में पूर्व में दाखिल कर चुके हैं। उनका कहना है कि ईदगाह की भूमि का मालिकाना हक भी ईदगाह कमेटी के पास नहीं है। न ही बिजली कनेक्शन है। इस संबंध में न्यायालय में भी दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे।