
सरल एप के द्वारा डाटा प्रबंधन पर हुई भाजपा की कार्यशाला
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी मथुरा महानगर की ‘‘डाटा प्रबंधन एवं उपयोगिता’’ की कार्यशाला का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय पुष्पांजलि उपवन पर महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी कि अध्यक्षता में किया गया।
कार्यशाला का शुभारंम्भ पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी एवं कार्यशाला संयोजक एवं महानगर उपाध्यक्ष चंद्रपाल कुंतल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यशाला मे आये हुए सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदीप गोस्वामी ने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म के प्रभावी उपयोग करने में भाजपा सदैव अग्रणी रही है। डिजिटल प्लेटफार्म की शुरुआत भाजपा ने मिस्ड काल से भाजपा की सदस्यता लेने में प्रारंभ की थी इस नवाचार का प्रारंभ करने का फायदा ये हुआ है कि भाजपा की सदस्यता 10 करोड़ पहुंच गई जो आज 18 करोड़ जा पहुंची है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री भी इस नवाचार के कट्टर समर्थक हैं, उनकी अनेकों जनहित योजनाओं का आधार डिजिटल प्लेटफार्म ही रहा है। यहाँ तक कि कोविड के समय भी जनसेवा के लिए डिजिटल माध्यम से कार्यकर्ताओं को संगठित रखा। अब इसका उपयोग कार्यकताओं का डाटा सुरक्षित रखने के लिए किया जायेगा।
कार्यशाला संयोजक चंद्रपाल कुंतल ने कहा कि सरल एप एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं की सभी प्रकार की जानकारियों को केंद्रीय कार्यालय में सुरक्षित रखा जायेगा। सूचनाओं के आदान-प्रदान में भी यह सरल ऐप महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके लिए महानगर के सभी कार्यकर्ता सरल एप से जुडे और लोगो को भी एप से जोड़ें। सरल एप के उपयोग एवं लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी महानगर मंत्री कुंज बिहारी एवं सोशल मीडिया संयोजक प्राची चतुर्वेदी ने दी।
भाजपा सह मीडिया प्रभारी दीपांकर भाटिया ने बताया कि उक्त कार्यशाला का आयोजन सभी मंडलों तक करना है इसके लिए मंडलों में एक टीम बनाई गई है। कार्यशाला में राजपाल सिंह, ज्ञानेंद राणा, नितिन शर्मा, लोकेश तायल, विनीत शर्मा, खजान सिंह, सतेंद्र चौधरी, यशपाल सिंह,श्याम सुंदर उपाधाय, राजेंद्र सिंह,विक्रम मुदगल, अनीश वर्मा, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा राजेंद्र होरा, राजेंद्र पटेल, धर्मेश सोनकर, गौरवीश सिकरवार, लवांशु वर्मा, श्याम शर्मा, ज्ञानेंद्र लावानिया, शुभम ठाकुर, नीरज शर्मा दीपांकर भाटिया सहित आईटी एवं सोशल मीडिया के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन महानगर उपाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल ने किया।