
चार शातिरों को चोरी के 14 मोबाइल फोन के साथ पकड़ा
मथुरा। थाना गोविंद नगर पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर चोरों को चोरी के 14 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी के निर्देशन में थाना गोविंद नगर, कोतवाली व सर्विस लांस सेल की संयुक्त टीम ने देर रात मंगलवार रात चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चार शातिर चोर इखलाख उर्फ बुखार पुत्र इकबाल निवासी गली चोबरान मंडी रामदास थाना गोविंद नगर, कृष्णा पुत्र स्व मनोज निवासी गली राजकुमार मंडी रामदास थाना गोविंद नगर, सुरेंद्र कुमार पुत्र स्व बाबूलाल निवासी ग्राम सिहावली थाना छर्रा जनपद अलीगढ़, सपन कुमार पुत्र स्व रामरतन निवासी ग्राम सिहावली थाना छर्रा जनपद अलीगढ़ को गली ठेकनारनौल के समीप से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किए गए 14 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं