
ड्रोन से फसल पर छिड़काव देख गदगद हुए किसान
मथुरा। यूपी वेटरनरी यूनिवर्सिटी के कृषि विज्ञान केंद्र के दिशा निर्देश में बलदेव ब्लॉक के गांव कारब में ड्रोन से टमाटर की फसल पर छिड़काव कराया गया। जिसे देख किसान गदगद हो गए। गांव के उन्नतिशील किसान ओम प्रकाश के खेत में खड़ी टमाटर की फसल में ड्रोन द्वारा छिड़काव कराया गया । जिसे देखने के लिए तमाम किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी । कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ भाई के शर्मा ने बताया कि इसमें बहुत अच्छी तरीके से छिड़काव होता है। काफी ऊंचाई वाली फसलों पर भी स्प्रे किया जा सकता है । तथा मात्र 10 लीटर पानी में 1 एकड़ फसल पर छिड़काव किया जा सकता है। इसके परिणाम बहुत अच्छे हैं। समय, श्रम की बचत होती है। ड्रोन के तकनीकी एक्सपर्ट शिवम रावत ने एग्री बूट ड्रोन की विशेषताएं बताई। इस मौके पर डॉ बृज मोहन, डॉ एन आर राजपूत, चंद्र प्रकाश शर्मा, जॉली यादव तथा किसान इंद्रजीत, राघवेंद्र, गिरधारी, किशन सिंह, लीलाधर, रतिराम आदि मौजूद रहे।