
ऑनलाइन ठगी में पुलिस ने चार पकड़े
मथुरा। गोवर्धन पुलिस द्वारा ऑनलाइन बैंक खातों से ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे तीन मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि कब्रिस्तान के पास बने मकान के पीछे दौलतपुर से तीन अभियुक्त अकरम पुत्र समसू निवासी ग्राम दौलतपुर, आमीन पुत्र आशु निवासी ग्राम देवसेरस, आसिफ पुत्र अरशद निवासी देवसेरस को साइबर ठगी में प्रयुक्त तीन एंड्राइड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा ट्रूकॉलर,फेसबुक से अज्ञात नंबरों पर कॉल करना व फेसबुक आदि सोशल साइट से जानकारी हासिल कर पहचान वाला बनकर व्हाट्सएप पर कॉल करना तथा उनको झांसे में लेकर अवैध रूप से उनके खाते से क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी फर्जी खातों में पैसा डाल कर धोखाधड़ी करते थे। इनके विरुद्ध थाने में अपराध दर्ज था।
वहीं पुलिस ने सकरवा मोड़ से जाहिद पुत्र सुभान निवासी ग्राम देवरस को भी ऑनलाइन ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में इंस्पेकटर नितिन कसाना उपनिरीक्षक राजवीर सिंह और हेडकांस्टेबल केशव देव, सिपाही आकाश, गुरमीत सिंह, नितिन मलिक, रजत बालियान शामिल रहे।