
भागवत के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
मथुरा। आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा पंडितों पर जातियां बनाने के आरोप को लेकर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के बैनर तले जिला अध्यक्ष पंडित दुष्यंत सारस्वत के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में जिला अध्यक्ष दुष्यंत सारस्वत ने कहा मोहन भागवत द्वारा पंडितों को आरोपित करना उनकी कुंठित मानसिकता को दर्शाता है ब्राह्मणों ने हमेशा अपनी मेहनत से ज्ञान अर्जित कर के समाज के रक्षा की है प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो जैसे सर्वहितकारी शब्द पंडितों ने समाज को दिए हैं पंडितों ने सदैव सर्वोच्च त्याग और बलिदान देकर देश सेवा की है। महानगर अध्यक्ष श्याम कुमार शर्मा ने कहा राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि मोहन भागवत पर प्रभावी कार्यवाही की जाए जिससे देश में समरसता का भाव बना रहे कोई भी आगे से असत्य निराधार और अनर्गल बयानबाजी ना कर सके।
ज्ञापन देने वालों में आचार्य दीपक गोस्वामी श्याम शांडिल्य अशोक शर्मा प्रमोद शर्मा अजीत शर्मा राम शर्मा आदि मौजूद रहे।