
गीतांजलि की मनमोहक प्रस्तुति से जी-20 सम्मेलन में ब्रज रास ने सबका मन मोहा
मथुरा। आगरा में जी 20 सम्मेलन के दौरान ब्रज की प्रसिद्ध कलाकार गीतांजलि शर्मा ब्रज रास की मनमोहक प्रस्तुति दे कर सबका मन मोह लिया। भारत जी-20 देशों की अगुवाई कर रहा है। इसी कड़ी में में जी-20 देशों के अतिथियों की मेजबानी का मौका उत्तर प्रदेश को भी मिला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेहमानों के भव्य स्वागत की तैयारी करवाई गई है जिला प्रशासन और सरकार ने मेहमानों को प्रदेश की संस्कृति के साथ विरासत से रूबरू कराने के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है । जी-20 देशों के अतिथियों को प्रदेश की नृत्य कला, शास्त्रीय संगीत और अन्य परंपरागत मनोरंजन से रूबरू कराने के लिए गीतांजलि शर्मा एवं उनके समूह द्वारा श्री राधा कृष्णा वंदना से आरंभ कर ब्रज रास मयूर नृत्य ब्रज की प्रसिद्ध होली का मंचन किया गया।
गीतांजलि शर्मा ब्रज की एक ऐसी शख्शियत है जो ब्रज की पारम्परिक कलाओं का पिछले दो दशक से अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करती आ रही हैं।
गीतांजलि शर्मा एवं उनके समूह गीतांजलि इंटरनेशनल फाउंडेशन के दिग्गज कलाकारों द्वारा अपनी कला के माध्यम से विदेशी मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया उनके समूह में मुख्य रूप से गार्गी वसिष्ठ वीनस शर्मा भक्ति खंडेलवाल नेहा त्रिपाठी भाव्या बंसल तेजस्वनी सिंह रश्मी शर्मा ओजस्वी मुस्कान माधव आचार्य लोकेश शर्मा दीपक अग्रवाल सूरज आदि ने प्रस्तुति दी ।