
बैंडबाजे और भक्ति गीतों पर जमकर झूमे श्रद्धालु, सेमरी में होगी माता की पूजा-अर्चना
मथुरा। श्री श्री कैलादेवी संघ पदयात्रा द्वारा चेत्र नवरात्रि में महावन से देवी भक्तों ने मां का डोला निकाला, जो नरी सेमरी पहुंचेगा। शाम पांच बजे से होली गली से डोला का शुभारंभ किया गया, जो होली गेट भरतपुर गेट मसानी से गोकुल रेस्टोरेंट स्थित माता मंदिर पहुंचा। बैंडबाजों के साथ निकाले गए डोले में माता रानी के भक्त नाचते-गाते चल रहे थे। माता के भक्तों के द्वारा माता रानी के जयकारें भी लगाए जा रहे थे। इस डोला के साथ भक्तों ने पूजा अर्चना की।
गोकुल रेस्टोरेंट से फिर डोला बैंड बाजा के साथ नरी सेमरी के लिए प्रस्थान किया। कोतवाली रोड पर श्रद्धालुओं ने डोला में विराजमान देवी के दर्शन कर पुष्पों की वर्षा कर देवी भक्तों का स्वागत किया। देवी भक्तों को पटुका पहनाकर शरबत भी पिलाया गया। यह डोला सुबह २ बजे नरी सेमरी पहुंचेगा, जहां माता की पूजा-अर्चना की जाएगी ।
इस अवसर पर पदयात्रा के नगर भ्रमण में साथ चल रहे विजय शर्मा पार्षद मनीष शर्मा, दीपक अग्रवाल, पंकज शर्मा, बृजेश ठाकुर, भाजपा महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, भाजपा मनोनीत पार्षद मदन मोहन श्रीवास्तव, हरनाम चौधरी, श्याम शर्मा , अशोक सर्वेश चतुर्वेदी, टीटू पंडित, दीपू, अशोक, मनीष, मूलचंद, चंचल, चुनचुन, राजू महेश दास दिनेश सागर बहुत ही भाई सहित सभी क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।