
भजन संध्या में पहुंचे पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री
मथुरा।राया में मां मनकामेश्वरी देवी मेला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित मां मनकामेश्वरी देवी मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने माता रानी को चुनरी उड़ाकर व माला पहनाकर भजन संध्या का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रबंधक अरविंद शर्मा ने पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री श्याम सुंदर शर्मा को पटुका व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। दामोदर शर्मा द्वारा भजनों का गायन किया गया। माता रानी के भजनों पर श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए। मेला कमेटी के अध्यक्ष विशाल पाराशर ने राम नवमी के शुभ अवसर पर लगने वाले सुप्रसिद्ध आतिशबाजी मेले में सभी श्रद्धालुओं से आने की अपील की। इस दौरान मेला संयोजक मनोज नागर, अभिषेक शर्मा, नीतेश पाठक, रुद्र प्रकाश सारस्वत, अर्पित शर्मा, मुकुल पाठक, राजन, आकाश शर्मा, अमित शर्मा, काव्यांश, अखिल पाराशर, अमर पाराशर, अंशुल भट्ट, पीयूष, सरवन अहमद, कृष्णा, जीतू आदि मौजूद रहे।