
गायत्री तपोभूमि में यज्ञ कर रहे सेवादार की हत्या से सनसनी
मथुरा । वृंदावन रोड स्थित गायत्री तपोभूमि मंदिर में आज दोपहर यज्ञ करते एक भक्त पर दूसरे भक्त ने कोंचा से सिर पर प्रहार कर दिया जिससे भक्त मौके पर ही रक्तरंजित होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमलावर भक्त को मौके से हिरासतमें ले लिया है। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे मंदिर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी गोविंद नगर ललित भाटी मौके पर पहुंच गए और घटना की विवेचना में जुट गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गोविंद नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वृंदावन रोड स्थित गायत्री तपोभूमि यज्ञशाला में आज दोपहर लगभग डेढ़ बजे नवरात्रि पर्व पर देशभर से आए भक्तों की पूजा-अर्चना चल रही थी। इसी दौरान यज्ञशाला में मौजूद पांच भक्तों में से एक भक्त ने दूसरे भक्त पर कोंचा से सिर पर हमला कर दिया जिससे लहूलुहान होकर भक्त मौके पर गिर गया। मंदिर के प्रबंधकों ने बताया कि घायल अतुल गौड़ ( 35 ) पुत्र अरुण गौड़ झुझनू राजस्थान का रहने वाला है। वह प्रतिवर्ष की भांति नवरात्रि महोत्सव पर यज्ञ हेतु आया था। मंदिर के भक्तों ने बताया कि हमलावरयुवक को हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ्य बताया जा रहा है। लेकिन उसके बाद पूरे इस मामले की जांचपड़ताल में पुलिस जुट गई है।