
जिले में संचारी रोगों के खिलाफ शुरू हुआ विशेष अभियान
मथुरा। जिला मुख्यालय पर एक बड़े आयोजन के साथ जनपद में संचारी रोगों के खिलाफ अभियान शुरू हुआ। इस अभियान के तहत जहां घर-घर जाकर संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है वहीं इन रोगों को नियंत्रित करने के लिए जांच और तेज की जा रही है । संचारी अभियान की रैली को विधायक सदर श्रीकांत शर्मा, राजेश चौधरी एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में एक अप्रैल से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो रहा है। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान जनपदवासियों को वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों व लू आदि से बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी बीच 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि जो बीमारी एक मरीज से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में दूषित भोजन, जल या संपर्क या कीटनाशक या जानवर से फैलती है उसे संचारी रोग कहते हैं। इस अभियान के तहत घर-घर सर्वेक्षण कर फ्लू, खांसी, बुखार के रोगियों व कुपोषित बच्चों की जांच की जाएगी। 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस पर जिले में मलेरिया निगरानी में सुधार और वार्षिक रक्त परीक्षण दर 10 तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर विजय शर्मा पार्षद, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, नितिन चतुर्वेदी, आशीष शर्मा, सर्वेश चतुर्वेदी, महेश दास, दिनेश सागर आदि उपस्थित थे