बी एस ए कॉलेज में मूट कोर्ट देखकर जज ने की सराहना

 

 

मथुरा। एल एल बी अध्यनरत छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शनिवार को बी एस ए कॉलेज के विधि विभाग में मूट कोर्ट का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ मां सरस्वती व बाबू शिवनाथ जी के चित्रों पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि भूपेंद्र राय विशेष न्यायाधीश/विधि अधिकारी यू पी पी सी एल लखनऊ ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एडवोकेट व समाज सेवी ओ पी उपाध्याय रहे। मूट कोर्ट में छात्रों ने भूरा व अन्य बनाम राज्य के मुकदमे को आधार बनाकर कृत्रिम न्यायालय का सजीव मंचन किया। जज की भूमिका में भावना शर्मा रही।

मुख्य अतिथि भूपेंद्र राय विशेष न्यायाधीश ने अपने सम्बोधन में कहा कि मूट कोर्ट या कृत्रिम न्यायालय विधि छात्रों के लिए एक उपकरण है जो उन्हें शिक्षा के दौरान ही न्यायालयों की क्रिया विधियों, परम्पराओ और अनुसाशन से अवगत कराता है। महाविद्यालय के विधि छात्रों द्वरा मूट कोर्ट का सजीव चित्रण वास्तव में प्रसंशनीय है ।

प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा ने विधि विभाग के छात्रों की विधिक ज्ञान और तैयारियों को अतुलनीय बताया । ओ पी उपाध्याय ने विधि छात्रों के लिए इस तरह के और प्रयोगिक कार्यो की जरुरत पर बल दिया जिससे वे और ज्यादा न्यायिक सक्षम बन सकें। छात्रों द्वारा प्रस्तुत इस आभासी न्यायालय की तैयारी व तकनीकी सहयोग व निर्देशन डॉ वी पी राय ने किया।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ एस के राय डॉ एस के सिंह डॉ ए के सिंह डॉ अमित श्रीवास्तव डॉ बृज गोपाल डॉ बी के गोस्वामी डॉ रवीश शर्मा डॉ रेखा राय, डॉ लावण्य कौशिक डॉ जय कुमार सिंह डॉ प्रकृति डॉ ऋतु सहनी व शिक्षणेत्तर कर्मचारी रामकिशन सुबोध कुमार नीरज सिंह गीतम जयपाल गोविंद सैनी संजू शर्मा विनोद कुमार इत्यदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]